गर्मी छुट्टियों के लिए एक्टिविटीज सिखा कर छोटे-छोटे बच्चों को दी गई गर्मी छुट्टी
Advertisements
आदित्यपुर (संवाददाता ):-सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित बेवी कोचिंग सेंटर में आज आज स्कूल होकर गर्मी की छुट्टियां दे दी गई विद्यालय में अंतिम दिन छोटे-छोटे बच्चों को गर्मी छुट्टियों के लिए एक्टिविटीज सिखा कर गर्मी छुट्टी के लिए है गृह अभ्यास भी दिया गया वही बेबी कोचिंग के कोऑर्डिनेटर ने बताया कि के.एल राव ने गर्मी की छुट्टियों में सभी बच्चे अपने अपने घरों में खेल खेल में नए-नए चीज सीख सके ।
Advertisements