एस.यू.सी.आई.(कम्युनिस्ट) प्रत्याशी मिंटू पासवान ने चांडिल में चलाया जनसंपर्क, मांगा वोट

0
Advertisements

चांडिल। रांची लोस के एस.यू.सी.आई.(कम्युनिस्ट) पार्टी के प्रत्याशी मिंटू पासवान ने रविवार को चांडिल बाजार एवं डैम रोड में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा कई नुक्कड़ सभा में भी शामिल हुए। मिंटू पासवान ने कहा कि एस यू सी आई (सी) ने झारखंड में 6 सीटों पर और पूरे भारत में 151 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा किया है। सभी जगहों पर पार्टी ने जनता का आवाज बनने वाले जुझारू नेताओं को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा और कांग्रेस के नेतृत्व में बने अलग-अलग गठबंधनों में शामिल होने के बजाय एस यू सी आई (सी) ने एक वैकल्पिक रास्ता चुना क्योंकि पार्टी का मानना है कि भाजपा या कांग्रेस दोनों में से किसी के भी सत्ता पर आने से लोगों की हालत में कोई सुधार नहीं होगी क्योंकि ये दोनों ही देश के पूंजीपतियों के हित में ही अपना काम करते है। उन्होंने जनता से अपने पक्ष में वोट मांगा। इस दौरान अनंत कुमार महतो, आशुदेव महतो, बुद्धेश्वर माझी, सोहन महतो, विशेश्वर महतो, अनादि कुमार, हराधान महतो,धीरेन गोड़,राधानाथ कुमार, बिरेन महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक, धनपती गोप आदि शामिल थे।

Advertisements
See also  कुड़मि छात्र संगठन ने राज्यपाल से की टुसू को राजकीय पर्व घोषित करने की मांग

Thanks for your Feedback!

You may have missed