सिटी एसपी के सामने स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा, दौड़ाकर दबोचा
जमशेदपुर : हिन्दू नववर्ष यात्रा पर चेतावनी देने के बावजूद जुलूस में शामिल एक युवक को सिटी एसपी के सामने स्टंटबाजी करना मंगलवार को काफी महंगा पड़ा. बाइक पर स्टंटबाजी कर रहे युवक पर नजर पड़ते ही सिटी एसपी के विजय शंकर ने उसे करीब 200 मीटर तक दौड़ाकर धर-दबोचा. यह नजारा मानगो डिमना गोलचक्कर पर देखने को मिला. हुआ यूं कि जुसूल के समय गोलचक्कर पर भारी संख्या पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मौके पर सिटी एसपी के विजय शंकर के अलावा एसडीओ भी मौजूद थे. उसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और बाइक से स्टंट करने लगा.
तमाशबीन बने रह गये लोग
सिटी एसपी के विजय शंकर ने जब युवक को दौड़ाकर पकड़ा था तब पूरी जुलूस तमाशबीन बनी हुई थी. भागने के दौरान युवक ने दो बाइक सवार को धक्का भी मार दिया था. युवक को भी नहीं पता था कि पुलिस उसे दबोच लेगी. हालाकि युवक के पकड़े जाने के बाद जुलूस में शामिल लोग आक्रोश में आ गये थे.
कुछ देर के लिये कर दिया सड़क जाम
स्टंटबाजी में पकड़ाये युवक को छोड़ने की मांग को लेकर जुलूस में शामिल लोग ने कुछ देर के लिये सड़क पर उतर आये और जाम कर दिया. नारेबाजी भी करने लगे. हालाकि बाद में युवक को छोड़ दिया गया.