डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने पौधे को लगाने और उसकी सुरक्षा की जानकारी प्राप्त की

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:  एस.एन.टी.आई .जमशेदपुर में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें पौधे को लगाने, उसकी सुरक्षा, खाद के विभिन्न किस्मों के उपयोग के विषय में जानकारी दी गई। कार्यशाला का आरंभ हॉर्टिकल्चर की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन और विशेषज्ञ डॉ.धनंजय चौबे, अनिल विद्यार्थी और रंजन नायक के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Advertisements
Advertisements

आरम्भ में  रुचि नरेंद्रन ने इस कार्य शाला के आयोजन के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की तथा आयोजकों को शुभकामनाएं और बधाई दी। तत्पश्चात डॉ.धनंजय चौबे ने विस्तार से पौधे के विभिन्न अंगों के कार्य जैसे श्वसन, उत्सर्जन, जड़ों और पत्तियों के कार्य आदि के बारे में बताया। मिट्टी के प्रकार और जांच की गहन जानकारी रंजन नायक ने दी। छात्र- छात्राओं ने आज के कार्यशाला से काफी लाभ उठाया। छात्रा निरस्तला शैलजा ने कई प्रश्न भी धनंजय चौबे से पूछा तथा अपना संदेह दूर किया। सभी छात्राओं को प्रतिभागी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।  कुल 38 छात्राओं ने इस कार्यशाला में भाग लिया जिसमें , बाबू राव, मालती भी उपस्थित थीं। विद्यार्थियों के साथ कॉलेज के प्राध्यापक डॉ.अरुण सज्जन उपस्थित थे।

See also  स्टेशन के टेंपो चालक को पिटने पर आरपीएफ थाने पर किया बवाल

Thanks for your Feedback!

You may have missed