कानपुर में हैवानियत के 10 दिन बाद भी सदमे में है छात्र, वायरल वीडियो की चल रही जांच…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- कानपुर में हैवानियत के इतने दिन बीत जाने के बाद भी छात्र अबतक सदमे से उबर नहीं पाया है. छात्र की भाभी ने बताया है कि वह डिप्रेशन में है और कमरे से बाहर नहीं निकलता है. वहीं पुलिस इन वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच करा रही है.

Advertisements

कानपुर में हैवानियत का शिकार बना छात्र घटना के इतने दिनों बाद भी सदमे से उबर नहीं पाया है. वो अब तक डिप्रेशन में है और कमरे से बाहर नहीं निकलता है. छात्र के पिता ने तो यहां तक कह दिया कि वो अब अपने बेटे को कानपुर में कोचिंग के लिए नहीं भेजेंगे. इसके अलावा उसकी भाभी ने सीएम योगी से इंसाफ की गुहार लगाई थी. इस बीच वायरल हुए इन वीडियो की फॉरेंसिक जांच चल रही है.

इटावा का रहने वाला पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ कानपुर के काकादेव पुलिस स्टेशन पहुंचा, जहां उसने आजतक से बात करते हुए कहा था कि जिन लोगों ने उसकी पिटाई और उसके साथ अश्लीलता की, उनके पास पुलिस की पिस्टल और पट्टा भी था.

छात्र ने कहा था- पुलिस की पिस्टल रखे हुए था आरोपी 

छात्र ने बताया, “तनय चौरसिया नाम का दबंग मुझे पकड़कर अपने हॉस्टल ले गया था, जहां पहले से ही 10-12 लोग थे, जिन्होंने बारी-बारी मुझे पीटा और जलाने की कोशिश की. उसके बाद नंगा करके अश्लीलता भी की और मेरे साथ कुकर्म किया.” जब उससे पूछा गया कि क्या इस दौरान उनके पास कोई हथियार भी था तो उसने कहा कि तनय के पास पुलिस वाले की पिस्टल थी और पट्टा था, जिससे मुझे पीटा गया था. जब उससे पूछा गया कि क्या इस दौरान कोई पुलिस वाला भी उनसे मिलने आया था तो छात्र ने इससे इनकार कर दिया. हालांकि डीसीपी सेंट्रल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से कोई पिस्टल नहीं मिली है और न ही पुलिस का उनके साथ कोई संबंध सामने आया है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed