होली के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर सख्ती, ट्रेन के कंपार्टमेंट में भी होगी जांच

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : होली के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं घटे इसको ध्यान में रखते हुए खास सख्ती बरती जा रही है. रेलवे स्टेशनों पर भी शहर की तरह ही फ्लैग मार्च निकालने का आदेश रेल के वरीय अधिकारियों की ओर से दिया गया है. इस दिशा में पहल भी की जा रही है. फ्लैग मार्च में वीडियो कैमरा, स्टील कैमरा, डॉग स्क्वायक , सीआइबी और एसआइबी को भी साथ रखने के लिये कहा गया है.
रेल मंडल के स्टेशनों पर चौकसी

Advertisements
Advertisements

सभी रेल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. चौकसी में आरपीएफ, जीआरपी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को भी सहयोग करने के लिये कहा गया है. स्टेशन की सुरक्षा का जिम्मा आरपीएफ के पास है. ऐसे में आरपीएफ ज्यादा सतर्क है. आरपीएफ की ओर से इसको लेकर सभी तरह की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है.

ट्रेन के कंपार्टमेंट में भी होगी जांच

होली के मद्देनजर ट्रेन के कंपार्टमेंट में भी चेकिंग अभियान चलाने के लिये कहा गया है. ट्रेन के भीतर और बाहर जांच अभियान चलाने के साथ-साथ सभी तरह के सामान पर कड़ी नजर रखने के लिये कहा गया है. आशंका होने पर सामान की जांच करने का भी निर्देश दिया गया है.

See also  काउंटिंग के दिन मोबाइल पर पूरी तरह से लगा दिया गया है प्रतिबंध

Thanks for your Feedback!

You may have missed