स्त्री 2 के वापसी का तरीका थोड़ा हटके, फिर से रोंगटे खड़े करने आ रही है श्रद्धा कपूर…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘स्त्री 2’ के निर्माताओं ने आखिरकार हॉरर-कॉमेडी फिल्म का बहुप्रतीक्षित टीजर जारी कर दिया है। मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर सभी मुख्य कलाकारों की एक छोटी सी झलक साझा की। इसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों का क्रेजी अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म में एक बार फिर श्रद्धा कपूर भूतनी के किरदार में होंगी, जिसके प्यार में राजकुमार राव पागल नजर आएंगे। इस बार ‘स्त्री’ का रूप पहले से भी खतरनाक दिखाया गया है। फिल्म का टीजर कमाल का है और इसे देखर जाहिर हो रहा है कि फिल्म में दोगुना मजा आने वाला है।

Advertisements

काफी दमदार है फिल्म का टीजर

टीजर में श्रद्धा कपूर बिना बोले ही इंपैक्ट छोड़ रही हैं। वहीं राज कुमार राव डरे-घबराए कई सीन्स में नजर आ रहे हैं।टीजर में तमन्ना भाटिया भी नजर आईं, जिससे जाहिर हो रहा है कि वो भी फिल्म का हिस्सा हैं। इस टीजर को साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक! लीजेंड इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2024 को वापस आ रहे हैं!’ पोस्ट में मैडॉक फिल्म्स ने एक हैशटैग भी इस्तेमाल किया है जिसमें लिखा है, ‘वह वापस आ गई है।’

राजुकमार राव की फिल्म कब होगी रिलीज

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी। निर्माताओं ने कुछ दिनों पहले ही इसकी घोषणा की है। फिल्म पहले 31 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे अब दो सप्ताह पहले 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। निर्माता दिनेश विजन की प्रोडक्शन कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने सोशल मीडिया पर फिल्म की नई रिलीज डेट साझा की और लिखा, ‘इस स्वतंत्रता दिवस पर आ रही है स्त्री फिर से! ‘स्त्री2’ इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में।’

फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे

फिल्म ‘स्त्री 2’ में राज कुमार और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, और अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे। फिल्म 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ को टक्कर देगी। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed