मानगो नगर निगम में आवास योजना लाभुकों के बीच आवास का महत्व शीर्षक नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन
जमशेदपुर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मानगो नगर निगम कार्यापालक पदाधिकारी सुरेश यावद के दिशानिर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के मध्य “आवास का महत्व” नामक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । नाटक में यमराज, चित्रगुप्त और बूढ़ी औरत ने अपने हास्य अभिनय से लोगों को बहुत गुदगुदाया नुक्कड़ नाटक में यमराज, चित्रगुप्त और बूढ़ी औरत के माहौल बनाने के बाद लगातार दो दृश्यों को दिखाया गया। जिसमें से पहले दृश्य में आजादी के पहले का वो समय काल को दिखाया गया जिसमें किसान-मज़दूर परिवार अंग्रेजों द्वारा पर कैसे शोषित किया जाता है उसके खुद के कच्चे आवास होने के कारण उसे शोषित किया जाता है रिश्तेदारों द्वारा हीन नजरों से देखा जाता है उसके बच्चों को विद्यालय में पीछे बैठाया जाता है वही आजादी के 75वर्ष बाद कल्याणकारी सरकार होने के कारण भारतीय किसान- मजदूर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के साथ साथ अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है अब आवास कच्चा नहीं है जो रिश्तेदार बात नहीं करतें थे वो आवास पर आना जाना करते हैं अब अनाज लाल कार्ड से, जल नल से, दवाई सरकारी अस्पताल वं ईलाज आयुष्मान योजना से, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा सरकारी विद्यालय से,भोजन पकाने के लिए गैस सिलेंडर, शहर से गांव जाने के लिए पक्के सड़क उपलब्ध है जिसके कारण ही पुरा हिन्दूस्तान आजादी के 75 वर्षगांठ मनाते हुए अमृत महोत्सव मना रहा है।
नाटक में यमराज प्रेम दीक्षित चित्रगुप्त दिलीप पात्रो और बूढ़ी औरत गीता दीक्षित, किसान मजदूर औरत रीतू विश्वकर्मा, अंग्रेज तहरीर ख़ान और दो बाल कालाकार के रूप में अनुरूद और अभिराज ने अहम् भुमिका निभाई।
नाटक के पश्चात मानगो नगर निगम सीटी मेनेजर दिनेश्वर यादव द्वारा कलाकारों को तिरंगा प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।
मौके पर मानगो नगर निगम नवनिर्वाचित कार्यकलाप पदाधिकारी सुरेश यावद, नगर प्रबंधक (प्रधानमंत्री आवास योजना प्रमुख) दिनेश्वर यादव, नगर प्रबंधक जिन्तेद्र कुमार सहित नगर निगम सभी ब्रांड एंबेसडर तथा सम्मानित पदाधिकारी- अधिकारी उपस्थित रहे।