एसएसपी ने समारोहपूर्वक लौटाए गुम हुए मालिकों के मोबाइल
जमशेदपुर : पूर्व एसएसपी प्रभात कुमार के पहल को नए कप्तान भी अमली जामा पहनाने का काम कर रहे हैं. प्रभात कुमार ने पहले 1149 मोबाइल फोन लोगों को लौटाया था और अब नए एसएसपी कौशल किशोर की ओर से गुरुवार को 334 मोबाइल का वितरण किया. बिष्टूपुर कांफ्रेंस हॉल में आयोजित समारोह में किया. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 49 मोबाइल भी शामिल है. मोबाइल गुम होने के बाद आम लोगों को यह भरोसा नहीं होता है कि पुलिस उसे खोजकर लौटा सकती है, लेकिन इस जिले में ऐसा पिछले डेढ़ सालों से हो रहा है. सभी मोबाइल तो बरामद नहीं हो पा रहा है, लेकिन जो भी हाथ आ रहा है कि उसे पुलिस की ओर से लौटाने का भी काम किया जा रहा है. कुल 334 मोबाइल फोन गुरुवार को उनके मालिकों को सौंपा गया है. समारोह में लोगों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.