छात्र के आत्महत्या मामले में एसपी ने थाना प्रभारी को किया संस्पेंड

0
Advertisements

सरायकेला: सरायकेला बाजार का रहनेवाला 9वीं का छात्र सागर राणा की ओर से बुधवार की देर रात सीनी स्टेशन पर एक ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर लिए जाने के मामले में एसपी ने जांच के बाद थानेदार नीतीश कुमार को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में सहायक पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आश्वासन एसपी की ओर से दिया गया है. अभी सहायक पुलिसकर्मी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत भी है.

Advertisements

सुबह से थाना घेरे हुए थे बस्ती के लोग

सागर की ओर से आत्महत्या कर लिए जाने के बाद बस्ती के लोग थाने का घेराव किए हुए थे. लोगों का साफ कहना था पुलिस परिवार के सदस्यों को टार्चर कर रही थी. इस कारण ही सागर ने आत्महत्या की है. सागर ने पुरानी मोबाइल खरीदी थी. मोबाइल साकची से चोरी हुई थी. जांच में पता पता चला कि मोबाइल सागर चला रहा है. इसके बाद साकची पुलिस ने फोन कर सरायकेला पुलिस से मदद मांगी थी.

See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

Thanks for your Feedback!

You may have missed