उद्यमियों से मिले एसपी, औद्योगिक क्षेत्र में हो रही चोरी पर लगेगा लगाम, बेहतर पुलिस के लिए आदित्यपुर को आठ बीट का गठन, प्रतिनियुक्त होंगे बीट प्रभारी…

0
Advertisements

आदित्यपुर: आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में शनिवार को उद्यमी संगठन एशिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायात रूबरू हुए। जिसमे उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा की पुलिस अधीक्षक होने के नाते क्राइम बिल्कुल नहीं हो ये हम चाहते है, लेकिन ये संभव नहीं है। इसपर कंट्रोल को लेकर जिला पुलिस हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा की यहां सबसे ज्यादा औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की शिकायत मिली है। कहा की पुलिस चोरी को रोकने के साथ साथ अन्य अपराध को रोकने के लिए आदित्यपुर थाना क्षेत्र को आठ बीट में बांटेगे। हर बीट में एक प्रभारी की प्रतिनियुक्त किया जाएगा। बीट प्रभारी आपका पहला रिस्पॉन्स ऑफिस रहेगा। वर्तमान में आदित्यपुर में 4 टाइगर मोबाइल है। 15 अगस्त के बाद 8 और टाइगर मोबाइल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा की डायल 112 में सरायकेला जिला का रिस्पॉन्स टाइम 35 मिनट रहा है, इसे और कम करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अड्डेबाजी को लेकर कहा की पुलिस प्रहरी अभियान, एंटी क्राइम चेकिंग आदि किए जा रहे है। जिले में कुल 157 जगह चिन्हित किया गया है। इसमें 38 आदित्यपुर में चिन्हित है। इसके अलावा एसपी ने आग्रह किया है की अन्य अड्डे के बारे में आपको जानकारी मिले तो सूचना दें। उन्होंने कहा की सीसीटीवी अपराध नियंत्रण का कारगर उपाय है। इसके लिए आपके साथ काम करेंगे। अतिक्रमण पर उन्होंने कहा की पुलिस की जिम्मेवारी है की नई अतिक्रमण नहीं हो, हटाने के लिए अन्य विभाग को एक पेज पर लाकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने का काम करेंगे। कहा की अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए रात्रि छापामारी दल का गठन किया गया है, यह टीम 11 से 3 बजे रात्रि तक छापेमारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा की ब्राउन शुगर के खिलाफ एंटी ड्रग यूनिट का गठन किया जा रहा है। इसमें एक इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर और टेक्निकल सेल के साथ टीम बनाया है। कुख्यात ड्रग पेडलर पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है। तीन लोग जो जेल में बंद है उसे कारावास में ही रखने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। नशा का सेवन के साथ बिक्री को रोकने का काम पुलिस करेगी, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। संपर्क, सूचना और सहयोग की दिशा में पुलिस काम करेगी। उन्होंने कहा की गंभीर मामलों पर उन्हे बेझिझक फोन कर सकते है। मौके पर एशिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, दशरथ उपाध्याय, संतोष खेतान, हरजीत सिंह, दिव्यांशु सिन्हा, संतोख सिंह, चतुर्भुज केडिया, अशोक गुप्ता, सावरमल शर्मा, राजकुमार संघी आदि मौजूद थे।

Advertisements

जीपीएस इनेबल्ड वाहन पर होगी पेट्रोलिंग

See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

उन्होंने कहा की टाइगर मोबाइल को सायरन और जीपीएस इनेबल्ड मोटरसाइकिल दिया जाएगा।

थाना से रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर जिम्मवारी तय होगी 

एसपी ने कहा की थाना में एक बार से लेकर तीन बार तक रिस्पॉन्स नहीं मिले तो उन्हे सूचित करें, इसमें वे दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ जिम्मेवारी तय करेंगे। उन्होंने ऑनलाइन एफआईआर की प्रक्रिया के बारे में भी बताया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed