सोनू सूद आंध्र प्रदेश के कुरनूल और नेल्लोर जिलों में लगवाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

Advertisements

 दिल्ली:- सोनू सूद कोरोना महामारी में लोगों की काफी सहायता कर रहे हैंl अब उन्होंने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य प्रारंभ किया हैl हालिया खबरों के अनुसार सोनू सूद आंध्र प्रदेश कुरनूल और नेल्लोर जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले हैंl वह अधिक लोगों की सहायता करने का प्रयास कर रहे हैंl सोनू सूद और उनकी टीम ऑक्सीजन प्लांट सेट अप करने की प्रक्रिया में हैl वह कुरनूल गवर्नमेंट हॉस्पिटल और नेल्लोर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट सेटअप करने वाले हैंl

Advertisements

इस बारे में बताते हुए डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एस. राम सुंदर रेड्डी ने कहा, ‘हम सोनू सूद के आभारी हैं कि वह मानवीय आधार पर 150 से 200 कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट अरेंज कर रहे हैंl इसके चलते इन मरीजों का इलाज हो पाएगाl’ इसपर सोनू सूद ने कहा है, ‘भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने की आवश्यकता है खासकर के गांव वाले क्षेत्रों मेंl मुझे लगता है यह ऑक्सीजन प्लांट कोरोना से लड़ने में लोगों की सहायता करेगाl आंध्र प्रदेश के बाद हम कई और राज्यों में भी प्लांट लगाने वाले हैं जून और जुलाई मेंl फिलहाल हम अलग-अलग राज्यों के अस्पतालों को चिन्हित कर रहे हैं, जहां यह प्लांट लगाए जाने हैंl’

सोनू सूद ने म्युनिसिपल कमिश्नर से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली हैl कुरनूल और नेल्लूर में ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे और जून तक काम करना शुरू कर देंगेl यह आसपास के गांव को भी ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगाl सोनू सूद फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में भूमिका निभाई हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है।

You may have missed