सरस्वती विद्या मंदिर टोला के पास समाजसेवियों ने मनाया बाल दिवस

Advertisements

तिलौथू /रोहतास (संवाददाता ):- सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के पुत्र जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के बलिदान के रूप में भारत में बाल दिवस मनाने का एक नया प्रथा प्रारंभ किया गया है। जिस के अवसर पर समाजसेवी सत्यानंद कुमार एवं सुनील कुमार गुप्ता ने बच्चों के बीच मुरही-टिकरी के साथ वस्त्र वितरण कर आज के दिन को याद किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिन्होंने अपने धर्म की रक्षा के लिए खुद को कुर्बान कर दिया। सिख गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने अपने जांबाजी का परिचय देते हुवे खुद को दीवाल में चुनवा दिया। यह देख कर मुगल भी सहम गए थे। कि इतने वीर पुत्र सिर्फ भारत की रक्षा के लिए अपनी जान भी न्योछावर कर दिए, बिना किसी डर के।

Advertisements

You may have missed