समाज सेविका रानी गुप्ता ने जरुरतमंद छात्रा का किए मदद
जमशेदपुर (संवाददाता ):-सरकार ने एक मुहिम चला रखा है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए शहर की जानी मानी समाज सेविका सह सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति बिहार /झारखंड की अध्यक्षा एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन की प्रदेश वरिष्ठ उप निर्देशक रानी गुप्ता ने शहर की एक प्रतिष्ठित विद्यालय में अध्ययन रत एक जरुरतमंद छात्रा जिसका विगत 3 वर्षों से विद्यालय का 45, 000 रुपक का फीस घर की तंगी की वजह से जमा कर पाने में असमर्थ थी ऐसी परिस्थिति में समाजसेवी रानी ने विद्यालय प्रबंधन के डायरेक्टर से मिलकर वार्ता किया जिसके उपरांत विद्यालय के डायरेक्टर ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए रानी गुप्ता के तर्क से प्रभावित हुए और उस जरूरतमंद बच्चे का भारी भरकम फीस माफ कर दिया । इस घटना की जानकारी फोन पर समाजसेवी सुनीता जायसवाल ने सहयोग के लिए रानी गुप्ता से संपर्क किया और घटना की जानकारी देते हुए रानी गुप्ता को बताया परेशान छात्रा मानगो पोस्ट ऑफिस की रहने है जिसका नाम हर्षिता आनंद है, पिता का नाम राजकुमार भगत है उनकी बेटी का विगत 3 वर्षों से विद्यालय का फीस बकाया है जिसके कारण पढ़ाई छोड़ कर वह घर पर बैठी है। बकाया फीस के कारण उसे मैट्रिक का रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है। इसके वजह से आगे की पढ़ाई के लिए कहीं भी एडमिशन नहीं करा पा रही है। इस बाबत रानी गुप्ता ने स्कूल के डायरेक्टर से बात किए उन्हें सही वस्तु स्थिति समझाने में सफल रही इस कार्य में राजीव शरण ने सहयोग किया जिसकी वजह से यह कार्य सफल हुआ । जरूरतमंद छात्रा का पूरा पूरा फीस विद्यालय प्रबंधन के द्वारा माफ करवाएं । उसका मैट्रिक का सर्टिफिकेट दिलाए । इस नेक कार्य के लिए समाज सेविका रानी गुप्ता ने विद्यालय प्रबंधन के डायरेक्टर एवं विद्यालय परिवार का एक जरूरतमंद छात्रा का भविष्य खराब होने से बचा लिया इसके लिए आभार प्रकट किया। इस कार्य के लिए जरूरतमंद परिवार के लोगों ने समाज सेविका रानी गुप्ता का आभार व्यक्त किया पास पड़ोस के लोगों ने काफी सराहना किया।