समाजसेवी पारस नाथ मिश्रा नेपाल मे सम्मानित…
जमशेदपुर :- शिक्षाविद और समजसेवी पारस नाथ मिश्रा को तीर्थस्थल जानकी मंदिर मे समाज् सेवा के लिए महन्त श्री तपेश्वर दास द्वारा अंगवस्त्र ओढा कर सम्मानित करते हुए निरंतर जन् सेवा के लिए आशीर्वाद दिया । महंत तपेश्वर दास ने पारस नाथ मिश्रा द्वारा किये जा रहे जनसेवा के कार्य के लिए उन्हे ईश्वर का दूत बताते हुए युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया । नेपाल ने जानकी मंदिर मे भी आनंद भोज का आयोजन के लिए पारस नाथ मिश्रा को शुभकामना देते हुए कहा कि साधु संत को भोजन कराना ईश्वर का कार्य है | पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि नेपाल के राम मंदिर मे आनंद भोज का आयोजन होता आ रहा था अब प्रसिद्ध जानकी मंदिर मे भी हर माह आनंद भोज का आयोजन होगा । माँ सीता के जन्म् स्थल जनकपुर , नेपाल मे 1911 मे माँ जानकी का भव्य मंदिर का निर्माण टीकम् गढ़ कि महारानी ने करवाया था । नेपाल के इस मंदिर मे पूरे भारत के साथ साथ दुनिया के कई देश के साधू संत आते है । पारस नाथ मिश्रा ने बताया कि अब हर माह आनंद भोज नेपाल के राम मंदिर और जानकी मंदिर मे महीने मे एक एक दिन कर आयोजन होगा ।