रामनवमी पर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे सामाजिक संगठन, आदित्यपुर में लगाया शीतल जल और शरबत का स्टॉल…



लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुर : 07 अप्रैल 2025, सोमवार को रामनवमी के पावन अवसर पर ईच्छा संकल्प धर्मार्थ फाउंडेशन, विक्टोरिया वेल्फेयर सोसाइटी, मार्स इंडस्ट्रियल सप्लाई एंड सॉल्यूशन तथा आदर्श ट्रांसपोर्ट, बिस्टुपुर की संयुक्त पहल पर आदित्यपुर-2, रोड नं. 4 में प्रभु श्रीराम के अखाड़ा भक्तों के लिए शीतल जल एवं शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


गर्म मौसम में इस सेवा ने राहगीरों और भक्तों को राहत दी। आयोजन स्थल पर चंदन शर्मा, मनीष शर्मा, आकाश कुमार, विक्टोरिया वेल्फेयर सोसाइटी के सचिव श्री सुरेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार, अभिषेक आनंद, कृष्णा प्रसाद शाह और प्रेम कुमार सहित कई सेवाभावी लोग उपस्थित रहे।
सभी संस्थाओं ने मिलकर यह संदेश दिया कि त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं होते, बल्कि समाज सेवा भी इनका एक अहम हिस्सा है।
