हजारीबाग में आसमानी कहर: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर चार लोगों की मौत, गांव में फैला मातम…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: जिले में शुक्रवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। वज्रपात की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटनाएं चुराचू और पदमा प्रखंड में हुईं। चुराचू में एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि पदमा प्रखंड के पदमा गांव में एक ही परिवार से जुड़े तीन लोगों की जान चली गई।


मंदिर जाने की तैयारी में गई जान
पदमा में मृतकों के परिजन सुधीर कुमार ने बताया कि परिवार ने हाल ही में चार पहिया वाहन खरीदा था और भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गया था। शुक्रवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर जाने की तैयारी थी। इसी क्रम में बलि के लिए बकरा खरीदने के दौरान तीनों लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घटना के बाद परिजनों ने तत्काल तीनों को हजारीबाग के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर शक्ति तिवारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
सांसद प्रतिनिधि पहुंचे अस्पताल, मुआवजे की मांग
घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सांसद से बात कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग प्रशासन से की है।
मृतकों की पहचान
मृतकों में नंदलाल साव (पुत्र अजय साव), शिवपूजन साव (पुत्र स्व. पदारथ साव) – दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं, जबकि तीसरे मृतक राजकुमार साव (पुत्र बखोरी साव) दूर के रिश्तेदार हैं। तीनों की उम्र 30 से 32 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
गांव में फैला मातम
इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत की कार्रवाई जारी है।
