नववर्ष का जश्न मनाने निकले आदित्यपुर के छः युवकों की सड़क हादसे में मौत, दो गंभीर…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- एक तरफ लोग नए साल के जश्न की तैयारी में डूबे हुए है। वहीं दूसरी तरफ नए साल की शुरुआत जमशेदपुर के लिए दर्दनाक रहा। जहां सोमवार अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में सरायकेला के आदित्यपुर बाबा कुटी के छः युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना बिष्टुपुर थाना अंतर्गत साइ मंदिर गोल चक्कर के समीप की है। जहां एक इंडिगो कार पर सवार आठ युवक मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित चालक ने वाहन को पोल में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी में सवार आठों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के चिथड़े उड़ गए। उनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की एमजीएम में ईलाज के दौरान मौत हुई। दो युवकों में हर्ष कुमार झा और रवि झा शामिल है, जिन्हें टीएमच और स्टील सिटी रेफर किया गया है. मृतकों में छोटू यादव, सूरज, मोनू सहित अन्य शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि सभी युवक पिकनिक जा रहे थे।

Advertisements
See also  साकची में स्कूल से 100 गज के दायरे में 5 दुकानों में बिक रहा था गुटका, एसडीओ की छापेमारी में खुलासा

Thanks for your Feedback!

You may have missed