वाटर ट्रीटमेंट के पास निकला छह फीट जहरीला सांप, मचा हड़कंप
जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक छह फीट लंबा जहरीला सांप दिखाई दिया. सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि, लोग उससे दूरी बनाए रखे हुए है. सांप निकलने की सूचना स्नेक कैचर्स को भी दी गई है. सूचना पाकर मानगो निवासी रजनी मौके पर पहुंची और पहले सांप को पानी पिलाया. थोड़ी देर बाद उन्होंने सांप को एक बड़े से प्लास्टिक के कंटेनर में पकड़ लिया और उसे छोड़ने के लिए जंगलों में ले गई. जानकारी देते हुए रजनी ने बताया कि उन्हे किसी ने फोन पर सूचना दी को साकची वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास सड़क किनारे खिलौने बेचने वाले के यहां एक सांप निकला है. सूचना पाकर वो पहुंची और सांप को पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि सांप निकलने पर डरने को जरूरत नहीं है और न ही उसे मारने की जरूरत है. उसे पकड़ने के लिए संपर्क कर सकते है.