सिंगराई उर्फ मनोज था 10 लाख का ईनामी…

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा : चाईबासा के गुवा थाना क्षेत्र में पुलिस की नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में 10 लाख का ईनामी सिंगराई उर्फ मनोज भी पुलिस के हाथों मारा गया है. मनोज जोनल कमांडर था. इसी तरह से पुलिस के हाथों मारे जाने वाले नक्सलियों में सब जोनल कमांडर कांडे होनहागा उर्फ दिरशुम, एरिया कमांडर सर्या उर्फ मुंडा देवगम और महिला नक्सली जुनता पूर्ति उर्फ मारला शामिल है.

Advertisements

ये नक्सली चढ़े हैं पुलिस के हत्थे

पुलिस के हत्थे चढ़े दो नक्सलियों में से एक का नाम टाईगर उर्फ पांडू हांसदा और बातरी देवगम के रूप में हुई. पांडू की बात करें तो वह 2 लाख रुपये का ईनामी है और एरिया कमांडर भी है. बातरी देवी अभी नक्सली सदस्य के रूप में काम कर रही थी. सभी के पास से पुलिस ने भारी संख्या में हथियार भी बरामद किया है. इसकी पुष्टी पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने की है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed