पुरेंद्र ने किया मीरुडीह में हेलो हेयर कटिंग सैलून का उद्घाटन
Advertisements
जमशेदपुर : मीरूडीह में हेलो हेयर कटिंग सैलून का उद्घाटन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं समाजसेवी राजू सरदार ने फीता काटकर किया. हेलो हेयर सैलून के संचालक राजू एवं लाडला ने बताया कि सैलून में हेयर कट, सेविंग, फेशियल, मसाज इत्यादि की बेहतर सुविधा ग्राहकों को मिलेगीl साथ ही साथ सैलून में दूल्हा और दुल्हन का मेकअप आर्डर भी लिया जाएगा.
Advertisements
इस अवसर पर समाजसेवी कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, राकेश प्रसाद, तूरु सरदार, गोविंदा शर्मा, जयंत कुमार, जितेंद्र कुमार, मृगांक कुमार, रवि, बंटी, अमन ठाकुर, बंटी ठाकुर, जितेंद्र यादव के अलावे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.