श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर के साथ किया एमओयू
आदित्यपुर: श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन आदित्यपुर, जमशेदपुर तथा मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर के बीच एमओयू किया गया । इस एमओयू का उद्देश्य दोनों महाविद्यालयों के बीच शैक्षणिक गतिविधियो को बढावा देना साथ ही साथ इसके द्वारा शिक्षकों और प्रशिक्षणार्थियों का विनिमय (एक्सचेंज) किया जाएगा जिससे वे अपने महाविद्यालय के बाहर जाकर कुछ नया सीख सकेंगे। एमओयू के तहत फैकल्टी प्रोफेशनल डेवलपमेंट भी किया जाएगा जिससे दोनों महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों को और अधिक दक्षता प्राप्त होगी और वे अधिक प्रखर शिक्षक के रूप में उभरेंगे। इस समझौते के बाद दोनों महाविद्यालय आपस में शैक्षिक सामग्री एवं संसाधनों को साझा करेंगे तथा प्रशिक्षणार्थियों को दूसरे महाविद्यालय में जाकर शिक्षण के अलग-अलग आयाम सीखने के अवसर प्राप्त होंगे ।
इस विषय पर बात करते हुए श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ बालभद्र जेना ने कहा के एमओयू एक साधन है जिससे शिक्षकों और प्रशिक्षणार्थियों को अलग-अलग चीजों को सीखने के अवसर प्राप्त होते हैं साथ ही इससे दोनों लाभान्वित भी होते हैं । श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आदित्यपुर से डॉ. बालभद्र जेना तथा मधुसूदन महतो टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, चक्रधरपुर से प्राचार्य डॉ. संग्राम महाराणा इस मौके पर उपस्थित थे।