राम नवमी अखाड़ा में एक से बढ़कर एक दिखाया करतब
चांडिल :-सरायकेला खरसावां जिला के के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह में गुरुवार को राम नवमी का भव्य जुलूस निकाला गया। महावीर झंडे के साथ तिरूलडीह बस्ती , स्टेशन बस्ती, मस्जिद टोला आदि का भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर प्रांगण के अखाड़ा में युवकों ने लाठी खेल ,तरवाल खेल सहित एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। झमाझम बारिश के बीच भी राम नवमी जुलूस में श्रद्धालु डटे रहे। खास कर युवाओं का जोश देखते बन रहा था। वहीं राम नवमी जुलूस में थाना प्रभारी रितेश कुमार के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर पुलिस वल तैनात किया गया था। थाना प्रभारी ने शांति पूर्ण ढंग से राम नवमी जुलूस सम्पन्न होने से तिरूलडीह वासियों को बधाई दिया है। वहीं थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि आज शांति पूर्ण ढंग से जुलूस सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में लोगों ने सराहनीय सहयोग किया। उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को कुकड़ु में अंतिम राम नवमी जुलूस निकाला जाएगा। मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव, बीडीओ राकेश गोप, जेईई भोला महतो, प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो आदि उपस्थित थे।