हथौड़े से मारकर दुकानदार की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

0
Advertisements

चक्रधरपुर : नक्सल प्रभावित चक्रधरपुर थाना के फुलकानी गांव में लोहे के हथौड़े से मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना अंतर्गत सीमीदिरी पंचायत के फुलकारी गांव निवासी 50 वार्षिय जग्गू सरदार अपनी दुकान के बाहर सोया हुआ था. मृतक की दुकान फुलकाहनी चौक पर है. गुरुवार की रात्रि अज्ञात लोगों ने जग्गू सरदार के सर पर हमला कर उसकी हत्या कर. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसके सर में हथोड़ा से वार उसकी हत्या किया गया. शुक्रवार को घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. बाद में मामले की जांच पड़ताल कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि घटना के समय मृतक के पत्नी चैती सरदार और उसके बच्चे घर में सोए हुए थे. मृतक फुलकारी चौक पर किराना की दुकान चलाता था. गुरुवार की रात भी दुकान बंद कर घर के बाहर सोया हुआ था तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी हत्या कर दी. हत्या के संबंध में कोई भी विस्तार जानकारी नहीं बता पा रहा है. इधर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed