गालूडीह वाटर पार्क में दिल दहला देने वाला हादसा, स्लाइडिंग वोट गिरने से युवक का सिर फटा, मौत

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर/गालूडीह :- घाटशिला के गालूडीह में बने बिरसा फन सिटी वॉटर पार्क में मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे एक बड़ा हादसा हो गया.  इसमें एक युवक की जान चली गई.  वॉटर पार्क में नहाने के क्रम में ऊपर से स्लाइडिंग वोट गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. चोट गहरी होने के कारण  ईलाज के लिए अस्पताल लाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक सिद्धगोरा थाना क्षेत्र के बागुनहातु रोड नंबर 3 का रहने वाला है. बताया जाता है कि जॉनी कि उम्र 30 साल बताई जा रही है और शादीशुदा है.

Advertisements

मंगलवार को अपने 6-7 दोस्तों के साथ जमशेदपुर से गालूडीह वॉटर पार्क गया था. वॉटर पार्क पहुंचते ही सभी पनि मे उतरे लेकिन जॉनी को कहाँ पता था की स्लाइडिंग वोट के रूप में उनकी मौत उतरने वाली है. अचानक पानी के ऊपर से तेजी से स्लाइडिंग वोट आकर जॉनी के सिर पर गिरा. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्थल पर ही जॉनीके सिर से खून कि धार बहने लगी. यह देख वहाँ मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए. आनन फानन में उसे गालूडीह के निजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन स्थिति काफी गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया लेकिन जिला  अस्पताल लाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई.

 

See also  बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला; राहत और बचाव कार्य जारी...

Thanks for your Feedback!

You may have missed