शोभा सहाय ट्रस्ट ने मनाई होली जमकर उड़े रंग गुलाल

Advertisements

जमशेदपुर :- दिन गुरुवार को सन्ध्या केबुल बस्ती में बिरला मंदिर के बगल क्वाटर पर शोभा सहाय ट्रस्ट द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संस्था के अध्यक्ष सुनील सहाय ने संस्था में नए लोगो को जोड़ संस्था के विचार जन जन तक पहुचाने और आपसी भाई चारे का जुनून भरने की बात कही वही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि के रूप में श्री जय प्रकाश सिंह जी ने बताया कि होली मिलन आपसी भाई चारे को बढ़ावा देने और एक दूसरे को खुशिया प्रदान करने का कार्य करती है जिसे हम सभी मिलकर आपसी भाई चारे को बढाने का कार्य करे ट्रस्ट इस दिशा में आगे बढ़ रही है बस आप सभी अपना सहयोग बनाये रखिये, मौके पर बतौर अतिथि श्रीनिवास तिवारी,ब्युटी तिवारी,सुनील सहाय,जयप्रकाश राय,अप्पू तिवारी,दिनेश शाह,प्रमोद मिश्रा समेत अन्य ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम मे अबीर,गुलाल,गीतों,संगीतों और नृत्य के हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट की महासचिव खुशबु कुमारी,संयुक्तसचिव सोनम श्रीवास्तव,ममता सिंह,अनीता सिंह,रामलाल,नितेश सहाय,विकेश सहाय,सोनू कुमार,कमलेश सिंह,सौरभ,सौराज अन्य सदस्य शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  चाकुलिया मॉब लिंचिंग में दूसरे आरोपी ने अस्पताल में दम तोड़ा

You may have missed