एक कमरे में हुआ गुजारा, बचपन में खिलौन तक नहीं थे, आज 550 करोड़ की मालकिन है ये बच्ची, पहचाना क्या…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- तस्वीर में दिख रही इस बच्ची को बचपन में खिलौने तक नहीं मिले. यहां तक कि एक बेडरूम में इनका बचपन बीता लेकिन आज ये करोड़ों की मालकिन हैं और बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से भी एक हैं।

Advertisements

तस्वीर में दिख रही ये बच्ची आज बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस बन चुकी है. इस अदाकारा ने अपने अब तक के करियर में तमाम सुपर-डुपर हिट फिल्में दी हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. यहां तक कि इस एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड सहित कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं. आज ये कई करोड़ों की मालकिन हैं हालांकि इस एक्ट्रेस का बचपन काफी गरीबी में गुजरा था।

गरीबी में बीता आलिया का बचपन…

बता दें कि तस्वीर में दिख रही जिस बच्ची की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं आलिया भट्ट हैं. आलिया आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. लेकिन इस अदाकारा ने काफी तंगी में बचपन बिताया था. एक्ट्रेस की मां और दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने खुद इस बात का खुलासा किया था. दरअसल द नॉड मैग के लिए आलिया के साथ बातचीत में सोनी ने उस समय के बारे में बात की थी जब आलिया बच्ची थी. सोना ने बताया कि उनके पति निर्देशक महेश भट्ट हमेशा काम में बिजी रहते थे।

उन्होंने कहा, ”उस वक्त मुझे सिंगल पेरेंट जैसा महसूस होता था. महेश सपोर्टिव थे, लेकिन वह काम में बहुत बिजी रहते थे, एक दिन में तीन फिल्मों की शूटिंग करते थे. मुझे याद है कि शाहीन सिर्फ तीन हफ्ते की थी जब वह एक शूटिंग के लिए चले गए थे, और मेरे हाथ में सचमुच एक बच्चा रह गया था, जिसने रात में सोने से इनकार कर दिया था।”

See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

बचपन में आलिया के पास खेलने का कमरा नहीं था…

सोनी ने आगे कहा था, “उस समय हम एक छोटे से एक बेडरूम वाले फ्लैट में रहते थे. हमारे पास बहुत सारा पैसा नहीं था, हम यंग थे, हम इसे बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. लेकिन बच्चों को बहुत प्यार से पाला गया. हमारे पास स्मार्टफोन नहीं थे-अरे, आलिया के पास खेलने का कमरा भी नहीं था. लेकिन तब, लाइफ सिंपल थी।

आलिया की 550 करोड़ की है नेटवर्थ…

आलिया का बचपन बेशक गरीबी में बीता हो लेकिन एक्ट्रेस आज 550 करोड़ की मालकिन हैं. अपने 12 साल के करियर में आलिया ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और वे बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं।

एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ की फीस वसलूती हैं. वहीं वे विज्ञापनों के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

आलिया ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं. आलिया का खुद का इटरनल सनसाइन नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है. इसके अलावा एक्ट्रेस का क्लोदिंग ब्रांड भी है. आलिया ने साल 2021 में एक अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी Phool में भी इनवेस्टमेंट किया था।

 

 

 

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed