सेवा ही संगठन का लक्ष्य
Advertisements
जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-भाजपा महिला मोर्चा सरायकेला खरसावां जिला महामंत्री मोनिकाघोष के नेतृत्व में आदित्यपुर बेल्डीह बस्ती में लगभग 40 जरूरतमंदों को सुखा राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष मंजू सिंह, कार्यसमिति सदस्य पूर्णिमा मेहता, संध्या कर्मकार, बबली देवी, सविता महतो, मेनका तंतु बाई, मंजू सरदार उपस्थित थे।
Advertisements