सरायकेला: दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत

0
Advertisements

सरायकेला: सरायकेला थानांतर्गत दो अलग अलग क्षेत्रों में बुधवार को हुई दो सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। पहली घटना सरायकेला खरसावां मार्ग पर बिरसा चौक के आगे मुक्तिपोखर के पास घटी। जहां सरायकेला के हेंसाउड़ी निवासी लोकेश उर्फ झूला कवि की ऑन द स्पॉट दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के संबंध के मिली जानकारी के अनुसार झूला कवि बाइक में खरसावां से वापस सरायकेला लौट रहा था इस बीच मुक्तिपोखर के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित हाइवा ( सीजी 22 एम 9672) ने अपने चपेट में ले लिया। घटना में मृतक का शरीर क्षत विक्षत हो गया। घटना के बाद हाइवा का चालक फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Advertisements

दूसरी घटना सरायकेला कांड्रा मार्ग पर चंद्रपुर के पास घटी। जहां बाराती से लौट रहे नाबालिग के गाड़ी के ऊपर से गिरकर मौत हो गयी। बताया गया चंद्रपुर निवासी 15 वर्षीय अर्जुन महतो अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होकर मैक्सिमो वाहन के छत पर बैठकर लौट रहा था। इस बीच डुमरडीहा शिव मंदिर के पास अर्जुन को नींद लगने से गाड़ी के ऊपर से नीचे गिर गया। जिसके बाद घायल को आनन फानन में सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में मातम है और शादी की खुशियां गम में बदल गयी।

Thanks for your Feedback!

You may have missed