सरायकेला : जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार के नेतृत्व में निकाली गई यातायात जागरूकता अभियान, युवाओं को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करना आवश्यक : एसपी…..

0
Advertisements

सरायकेला : जिले के एसपी डॉ. बिमल कुमार द्वारा जिले में यातायात जागरूकता को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को सरायकेला जिला मुख्यालय से कांड्रा टोल बूथ तक लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस के पदाधिकारी और जवान शामिल हुए.

Advertisements

 

सरायकेला ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह की देखरेख में यातायात जागरूकता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया, सरायकेला पुलिस मुख्यालय से स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने दो पहिया वाहन में हेलमेट लगाकर मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व किया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे सवार पुलिस जवानों के हाथों में सड़क नियम जागरूकता से संबंधित तख्तियां पड़े नजर आए. सरायकेला पुलिस मुख्यालय से कांड्रा टोल बूथ तकरीबन 25 किलोमीटर सड़क जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, कांड्रा टोल बूथ पर इसका समापन किया गया.

 

 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि हेलमेट जान बचाती है, लिहाजा दो पहिया वाहन चालकों को निश्चित तौर पर हेलमेट पहनकर बाइक चलानी चाहिए, वही चार चक्का वाहन चालकों से इन्होंने अपील किया है कि ड्राइविंग के वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें, इन्होंने कहा की गति नियंत्रण और रैस ड्राइविंग से युवाओं को बचना चाहिए.

 

 

जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से मौजूद सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं नियमों की अनदेखी के चलते घटित होती हैं, उन्होंने कहा कि युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है. इसी कड़ी में स्कूल और कॉलेज में विशेष तौर पर जागरूकता अभियान चलेंगे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed