सरायकेला : उपायुक्त के अध्यक्षता मे जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई सम्पन्न, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो मे विशेष निगरानी रखते हुए क्षेत्रीय पदाधिकारियों को एक्टिव मोड मे रहने के दिए निर्देश…

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज गूगल मीट के माध्यम से जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक के दौरान पूर्व के बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन का समीक्षा किया गया. इसके तत्पश्चात उपायुक्त ने लगातार हो रही बारिश से स्वर्णरेखा एवं खरकाई नदी/ब्रिज मे बढ़ते जलस्तर से प्रभावित क्षेत्रो मे की जा रही तैयारियों एवं राहत बचाव कार्य की जानकारी लेते हुए सभी वरीय पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी को प्रभावित क्षेत्र में विशेष निगरानी रखते हुए एक्टिव मोड में रहने के निदेश दिए.

Advertisements
Advertisements

 

 

बता दे बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता स्वर्णरेखा एवं खरकई द्वारा बताया गया की वर्तमान में जल स्तर खतरे के निशान से नीचे बह रहा है. इस दौरान अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम के द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र मे प्रभावित होने वाले 10 वार्ड हेतू शेल्टर हाउस का चयन कर लिया गया है साथ ही लोगो को विभिन्न माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है.

 

 

वही अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल के द्वारा बताया गया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में प्रभावित क्षेत्रों के लिए सेंटर हाउस का चयन किया गया है साथ हि प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए 4 वोट की व्यवस्था कर ली गई है. इस दौरान उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अनुमंडल स्तर पर तैराको की सूची तैयार करने, गोताखोरों के साथ बैठक कर आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वही नगर निकाय क्षेत्र के सिटी मैनेजर एवं अंचलाधिकारी को मछुआरों/मत्स्य पालक के साथ बैठक कर आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

 

 

इस दौरान उपायुक्त ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र हेतु आवश्यकतानुसार गोताखोर, नाव, मोटर बोट, सेफ्टी कीट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, उपायुक्त ने कहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बनाए गए शेल्टर हाउस में रह रहे लोगों के लिए भोजन-पानी बच्चों के लिए दूध-बिस्किट, ब्रेड तथा मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

 

 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार धारा 144 लगाने के निर्देश दिए वही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ के पानी घटते ही ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा लगातार हो रही बारिश से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न माध्यमो से जागरूक करें ताकि किसी भी प्रकार से होने वाली जान-माल की क्षति को रोका जा सके.

 

 

बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री हरविंदर सिंह, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला-चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता एवं अन्य उपस्थित रहें.

Thanks for your Feedback!

You may have missed