सरायकेला : मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री बन्ना गुप्ता ने की, “बोले मंत्री” ग्यारह तरह के जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकारण अनिवार्य…

0
Advertisements

सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत शून्य से लेकर पांच वर्ष के बच्चों का टीकाकरण इस अभियान के तहत किया जाएगा. बारिश के बीच मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम सरायकेला सदर अस्पताल परिसर में किया गया. अभियान का उद्घाटन करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बच्चों को 11 तरह के जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अनिवार्य है.

Advertisements

 

 

बता दे उन्होंने राज्य के सभी माता-पिता से आह्वान किया है कि वे शून्य अर्थात जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य टीकाकरण जरूर कराएं ताकि बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला ने पुष्प गुच्छ देकर किया.

 

 

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले के नवनियुक्त डीसी पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनके निर्देशन में जिले में विकास की गति बढ़ेगी. मंत्री ने उनके जमशेदपुर एवं दुमका डीसी के तौर पर उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की. इस दौरान उप विकास अधिकारी प्रवीण कुमार गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed