सरायकेला:मंत्री चंपई सोरेन ने गोपीनाथपुर को दी सौगात!कहा गांव के लिए बनेगी पक्की सड़क,दसकों से झेल रहे लोग सड़क की कमी का दंश”जाने मंत्री ने क्या कहा..
सरायकेला:गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत गोपीनाथपुर की महिलाए गुरुवार को झारखंड सरकार के मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन से कांड्रा मोड में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुनने के दौरान मिलने पहुंची महिलाओं ने उनके समक्ष बरसों से सड़क की कमी का हवाला देते हुए फरियाद किया तत्काल ही मंत्री ने उन्हें विधायक कोटे से पक्की सड़क देने का तोहफा दे दिया है.
मंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए फरियाद करने पहुंची महिलाओं को सहसा विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन वर्षों से सड़क की कमी का दंश झेल रहे इन महिलाओं के चेहरे की खुशी बता रही थी कि दशकों तक गोपीनाथपुर के लोगों ने सड़क की कमी का दंश सहा था.इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि झारखंड सरकार को केंद्र के इशारे पर काम करने से रोका जा रहा है तरह-तरह की एजेंसी सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है.
चुनी हुई सरकार को साजिशन विभिन्न एजेंसियों द्वारा परेशान किया जा रहा है.सरकार द्वारा पूरे झारखंड में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लाखों लोगों को इससे फायदा पहुंच रहा है.बता दे सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के कार्य उनको पच नहीं रहा है जिससे तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है.