सरायकेला : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, राजनगर और गम्हरिया में की छापेमारी, 52.1 लीटर विदेशी शराब समेत जावा महुआ बरामद, सात गिरफ्तार….
Advertisements
सरायकेला : खरसावां जिला के उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को राजनगर और गम्हरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब और जावा महुआ बरामद किया है. टीम ने राजनगर थाना क्षेत्र के केसरगरिया, अर्जुनबिला, हेसल और गम्हरिया थाना क्षेत्र के जामजोरा, बिरजुगुत्तू और सालडीह में छापेमारी की.
Advertisements
बता दे इस दौरान दो हजार किलो जावा महुआ, 150 लीटर चुलाई शराब और 52.1 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान टीम ने सात लोगों को भी गिरफ्तार किया जिन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया है. वही छापेमारी में स्थानीय थाना पुलिस का भी सहयोग रहा.