सरायकेला-खरसावां पुलिस ने बडी घटना को अंजाम से रोकने में सफल । घटना देने वाले आरोपी को खरसवाॅ पुलिस ने हथियार सहित दो युवक को घरदमोचा । सरायकेला एसपी मो अर्सी ने कार्यलाय में प्रेस कांफ्रेस कर मामले का खुलासा किया ।

Advertisements

एसपी मो अर्सी ने बताया कि गुप्त सूचना पर आमदा थाना अन्र्तगत उदालखाम फुटवाॅल के पास कुछ संदिग्ध लोग वैठकर अपराध की योजना बना रहे हैं घटना को सत्यापन के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला के नेतृत्व मे टीम गठित किया गया । टीम घटना स्थल उदालखाम फुटबॉल मैदान पहुची और सुचना के अधार पर दो व्यक्ति बैठे देखा गया । पुलिस को देखकर भागने लगा दोनो युवक को पुलिस ने दौरा कर पकड़ लिया । दोनो युवक की पहचान गार्दी सोय और सुनील पाडेया बताया। े सर्च के दौरान गार्दी सोय के पास अवैध देशी लोडेड हथियार दो जिन्दा कारतूस, दो मोवाईल पुलिस ने जप्त किया ।। पूछताछ के दौरन ग्राम आमदा निवासी राजीव सूरी के साथ सुनिल पाडेया का के साथ झगड़ा हुआ था। गार्दी सोय ने अपने दोस्त के साथ मारपीट को लेकर उसे सबक सीखाने के लिए योजना बना रहे थे खरसवाॅ पुलिस ने पकड़ लिया गया। दोनो आरोपी पर खरसावों थाना में कांड दर्ज कर
मामले की अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त अपराधिक पूर्व में भी जेल जा चूका है, और सरायकेला-खरसवां और चाईवास में कई काण्डों में आरोपित है वही पुलिस का मानना है कि गार्दी सोय की गिरफ्तारी से आन्तरिक अपराघिक मामला घट सकता है ।

Advertisements

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

You may have missed