सरायकेला : उपायुक्त के निर्देशानुसार सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, दिए यतायत नियमो का उल्लंघन करने पर लाइसेंस रद्द होने व अन्य जानकारी….
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी शाह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य समाद के देखरेख मे आज सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग रोड में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट, शीट बेल्ट पहने वाहन चलाने वाले लोगो को सड़क सुरक्षा सम्बंधित जानकारी दी गई.
मौके पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरुकता अभियान के माध्यम से बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से किस प्रकार सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है. साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन पर दंड के प्रावधान, लाइसेंस रद्द होने इत्यादि के बारे मे भी जानकारी दी गई.
इस क्रम मे जागरूकता उद्देश्य से लोगो को स्वयं भी यातायात नियमों के पालन करने तथा अपने आसपास के लोगो को भी यातायात नियमों के पालन करने हेतू प्रेरित करने की अपील की गई.
बता दे जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक श्री कुंदन वर्मा, सड़क अभियान्त्रिकी विश्लेषक, श्री आशुतोष कुमार सिंह, आई टी सहायक श्री धृत कुमार व अन्य शामिल थे.