आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जमशेदपुर जिला उद्योग केंद्र मे सेमिनार का किया गया आयोजन

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जमशेदपुर जिला उद्योग केंद्र मे सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र के महाप्रबंधक एसएस बैठा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाले। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी पूरे जीवन सत्य और अहिंसा की लड़ाई लड़ते रहे इसके परिणाम स्वरूप हमें आजादी मिली। उनका जीवनी आज भी प्रासंगिक है, लोगों को इससे सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर डीआईसी के पूर्व महाप्रबंधक आरसी प्रसाद ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं संविधान का वर्णन करते हुए कहा कि आज महिलाओं और शोषित को अधिकार मिला है वह संविधान की देन है। सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल डिक्की के पूर्व अध्यक्ष डोमन टुडू और डीआईसी के पूर्व पदाधिकारी दिलीप सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके अलावा केंद्र में प्रशिक्षण ले रही महिलाएं ने बापू के जीवनी पर कविता एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इसमें सुनीता हेमबम, मंगला नामता, आकांक्षा कुमारी, किरण कुमारी शामिल थे । इससे पूर्व अतिथियों के द्वारा राष्ट्रपिता गांधीजी, डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में केंद्र के पदाधिकारी, कर्मचारी और प्रशिक्षण ले रहीं महिलाएं उपस्थित थी ।

Advertisements
See also  सैफ अली खान पर आधी रात को हमला, अस्पताल में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

You may have missed