पश्चिमी सिंहभूम में सर्च अभियान में सुरक्षा बलों ने आईईडी बम किया विनष्ट, कई सामान भी बरामद…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क/पश्चिमी सिंहभूम : झारखंड के नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र के दिरीबुरू में सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन के दारान आज एक नक्सली डंप को ध्वस्त किया गया. इस बीच सुरक्षाबलों की ओर से वहां से कई सामानों को भी बरामद किया गया है. यह जानकारी चाईबासा एसपी की ओर से दी गई है.

चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादियों का एक जत्था किसी विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील है. इसके बाद पुलिस टीम की ओर टोंटो थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस बीच ही नक्सलियों के हथियार व अन्य सामान को बरामद किया गया. एलएमजी की मैंगजीन, वेल्डिंग रॉड 75 पीस, सिरिंच, साइकिल फ्रेम, एथिलिन डायमाइन, पोटैशियम परमैंगनाइट की तीन बोतल, पोटैशियम क्लोराइड 12 बोतल व दैनिक उपयोग के सामान को बरामद किया गया.
