नक्सली डंप को सुरक्षा बलों ने किया ध्वस्त

Advertisements

Advertisements

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम जिम्की इकीर और सेक्रेपी के आस-पास जंगली पहाड़ी क पास सर्च ऑपरेशन क दौरान सुरक्षा बलों ने आज नक्सली डंप को ध्वस्त कर दिया. इस डंप से सुरक्षा बलों ने कई सामान भी बरामद किया है. सुरक्षा बलों ने .303 बोल्ट एक्शन रायफल बिना मूविंग पार्ट्स वाला. एक पीस हैंड सेट, वायरल, गोला बारूद पाउच, व अन्य सामानों को बरामद किया है.
Advertisements

Advertisements

सर्च ऑपरेशन मुख्य रूप से गोलकेरा के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारागिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा, बोयपाईससांग, कटंबा, बायहातु, बोरोय, मेलसाडीह, हुसिपी, राजाबासा, तुंबाहाका, रेंगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया में चलाया गया.
