जुबली पार्क में एसडीओ ने की चाय का सैंपल लेकर भेजा जांच में

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर । धालभूम एसडीओ शताब्दी मजूमदार ने आज शहर के जुबली पार्क के आस-पास की चाय दुकानों का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजा है. इसके बाद से पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है. इसके पहले तक स्कूल से 100 गज की दूरी पर बिकने वाले गुटखा और सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया था.
Advertisements

इस बीच साकची के जुबली पार्क के आस-पास में बिकने वाली कई चाय दुकानों की जांच की. इस दौरान चाय का सैंपल भी लिया गया है. शताब्दी मजूमदार का कहना है कि शैंपल की जांच में अगर किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अब तो शहर के चाय दुकानदारों में हड़ंकप है. उन्हें लग रहा है कि उनतक भी जांच की आंच पहुंच सकती है.
