सड़क हादसे के शिकार मृतकों के परिजनों से मिली एसडीओ पारुल सिंह, परिजनों को हर संभव मदद का मिला भरोसा…
Advertisements
आदित्यपुर:- नव वर्ष के पहले दिन सड़क दुर्घटना में शिकार होकर आदित्यपुर के बाबाकुटी के 6 मृतकों के परिजनों से मिलने बीते दिन एसडीओ पारुल सिंह पहुंची। जहां इन्होंने मृत युवाओं के परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढस बंधाया। एसडीओ पारुल सिंह ने सड़क दुर्घटना में मारे गए युवाओं के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का वादा किया । सांसद ने घटना के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि नए साल के मौके पर इस तरह की घटना से जिला प्रशासन भी मर्माहत है। सरकारी स्तर पर जो भी सहायता संभव होगा उसे मृतक के परिजनों को दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा।
Advertisements