स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लेने देर रात्रि सड़क पर निकले एसडीएम धालभूम , रात 8 बजे के बाद घूमते पाये गए लोगों से बाहर निकलने का कारण जाना, अनावश्यक घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर 1 होटल को किया गया सील
जमशेदपुर:- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन का जायजा लेने एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा देर रात्रि साकची एवं बिष्टुपुर क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले। मौके पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम धालभूम ने सड़क पर दिखे लोगों से बाहर निकलने का कारण जाना, साथ ही कुछ दुकानदार जो निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बावजूद दुकान बंद नहीं किये थे उन्हें कड़ी फटकार लगाई। बिष्टुपुर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते पाये जाने पर एसडीएम धालभूम द्वारा शक्ति होटल को सील करने की कार्रवाई की गई। होटल को रात 8 बजे के बाद खुला पाया गया तथा कुछ लोग होटल में खाना खाते भी पकड़े गए। गौरतलब है की रात 8 बजे के बाद सभी तरह की दुकानें बंद रखने का निर्देश है तथा मेडिकल व इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य अनावश्यक गतिविधि के लिए घर से बाहर निकलने की मनाही है।