बिष्टुपुर गरमनाला में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल, दो बच्चे भी शामिल

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ) : साकची राजेंद्र विद्यालय के पास स्थित गरमनाला के पास मेन रोड पर आज शाम 6 बजे स्कूटी पर सवार चार लोग स्कूटी स्कीट करने पर अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो बच्चे भी शामिल थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क पर से उठाया गया. घटना में घायल दो छोटे बच्चों को काफी चोटें आयी है.

Advertisements
Advertisements

आर्डर का काम करने जा रहे थे दो लोग
घटना में घायल बबलु करूआ ने बताया कि तंदूरी में उन्हें आर्डर मिला हुआ था. उसी आडर्र को करने के लिये वे स्कूटी से जा रहे थे. इस बीच घर के दो बच्चे भी खाने के ललक में स्कूटी पर सवार हो गये. सभी घायल सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर के रहने वाले हैं. इसमें से छोटे बच्चों को काफी चोटें आयी है.

See also  नेताजी सुभाष लॉ इंस्टीट्यूट में डॉ. अंबेडकर की 135वीं जयंती पर सेमिनार का आयोजन, सोशल जस्टिस और कॉन्स्टिट्यूशन वैल्यूज पर हुई चर्चा...

You may have missed