विमेंस कॉलेज के, शिक्षा विभाग के सेमिनार हॉल में विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ) :-आज दिनांक 28-02 -2022 जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के, शिक्षा विभाग के सेमिनार हॉल में विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। विज्ञान दिवस का मुख्य विषय विज्ञान ,प्रौद्योगिकी तथा सतत भविष्य था। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री आर .एन .महंती , पूर्व सचिव, राजस्व बोर्ड झारखंड सरकार निर्देशक शिक्षा संस्थान सरायकेला । मुख्य अतिथि एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ त्रिपुरा झा तथा छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विज्ञान दिवस का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि के ज्ञान वर्धक बातों से सभी शिक्षक और छात्राएं लाभान्वित हुए उन्होंने शिक्षकों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की सलाह दी तथा उन्होंने विश्व के महान वैज्ञानिकों और गणितज्ञ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान शिक्षा विभाग की की छात्राएं द्वारा कई कार्यक्रम मॉडल मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।समारोह का स्वागत भाषण शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर त्रिपुरा झा के द्वारा दिया गया। मंच संचालन सेम थर्ड की छात्रा शिवानी के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन चंदा के द्वारा दिया गया इस समारोह में बीएड विभाग के सभी शिक्षक गण, एवं छात्राएं उपस्थित थे।
मॉडल मेकिंग-
प्रथम- अंजनी ,होली का ,जयंती प्रीति
द्वितीय- लक्ष्मी ,राजमणि, नम्रता, दीपा
तृतीय- सनेहा, दीपिका ,प्रियंका
पोस्टर मेकिंग-
लक्ष्मी, खुशबू ,सोनाली
क्विज- खुशबू गुड्डी सतूलिका, निशी
वाद विवाद- सुचित्रा, विष्णु प्रिया, प्रीति रोली ,निशा

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

You may have missed