शराबमुक्ति को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

Advertisements
Advertisements

दावथ (रोहतास):- प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय दावथ, राजकीय मध्य विद्यालय दावथ,सेमरी कन्या प्राथमिक विद्यालय, अंकुरम पब्लिक स्कूल दावथ,सहित कई विद्यालय के छात्र छात्राओं ने शराब मुक्ति हेतु प्रभातफेरी किया।जिसमे बच्चों ने हांथों मे तख्ती लिए हुए थे.”अपनी बेटीयां करे पुकार, पापा मदीरा है बेकार”व “महिलाओं का सपना साकार,शराब मूक्त हुआ बिहार” आदि नारा लगाते हुए सेमरी गांव की हर गलियों मे फेरी लगाया.प्रधान शिक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश के आलोक मे शराबबंदी कानून के समर्थन मे लोगों के बींच जागरुकता फैलाने हेतु प्रभात फेरी निकाला गया। जिसमें प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य कौशलेश कुमार, अभिषेक कुमार, शिक्षक मोहन प्रसाद,नुरुल सेराज,तलिमी मरकज के मो.नसरूदीन,मो.इसराफील,व रानी कुमारी व सभी छात्र छात्राऐं शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements
See also  स्कूल छोड़ दुकान में बैठे थे 'गुरुजी', शिक्षा विभाग ने वीडियो कॉल कर रंगेहाथों पकड़ा...

You may have missed