बच्चों के बीच स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स क्रेयॉन कलर – वाटर कलर इत्यादि पाठ्य सामग्री तथा खेल सामग्री वितरण किया गया

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से दीपावली पर्व के पूर्व संध्या पर आदित्यपुर हरिओम नगर स्थित रिक्शा कॉलोनी में बस्ती के बच्चों के बीच में अध्यक्ष पल्लवी दीप ने स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स क्रेयॉन कलर – वाटर कलर इत्यादि पाठ्य सामग्री तथा खेल सामग्री के रूप में बैडमिंटन एवं टेनिस रैकेट, क्रिकेट बॉल, टेनिस बॉल, फुटबॉल , चॉकलेट, गुब्बारा इत्यादि का वितरण किया गया। सामर्थ्य की अध्यक्ष पल्लवी दीप ने कहा हाल में आई बाढ़ के कारण इनका पढ़ाई लिखाई के सामान के साथ साथ खेल सामग्री भी बर्बाद हो गया था इस कारण यह सामान पाकर जरूरत से ज्यादा खुश हुए त्योहार की सार्थकता तभी है जब हम सभी इस को मिलकर हंसी खुशी से मनाएं।
Advertisements

Advertisements
