सतबहनी धिराजगंज वाशियो ने माँ दुर्गा का भव्य पूजा पंडाल किया उद्घाटन

0
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):- सरायकेला-खरसावां जिला के सतबहनी धिराजगंज वाशियो ने माँ दुर्गा का भव्य पूजा पंडाल किया गया श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सातबहनी धिराजगंज में शनिवार को पूजा पंडाल का उद्घाटन गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने द्वीप प्रज्वलित और फीता काटकर संपन्न किया.बता दे गम्हरिया थाना प्रभारी ने माँ दुर्गा की आरती करते हुए माँ से सभी की मंगल कामनाएं की थाना प्रभारी राजीव कुमार ने धिराजगंज वाशियो को हर्षोउल्लास के साथ माँ का पूजा करने की बाते कहि और गाइड लाइन के तहत सभी नियमो का पालन करने को कहा.थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कमिटी के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा यदि किसी भी तरह का असामाजिक तत्व जैसे लोग दिखे तो जरूर थाना को इसकी सूचना दे.

Advertisements

उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव रंजन थे वही उद्धघाटन समारोह में शामिल कमिटी सदस्य संरक्षक मधुसूदन मुखी,सलाहकार गौरांगो मुखी,एन.के सिंह, सह संरक्षक पंकज पांडेय, अध्यक्ष डॉ.सी.आर. सरदार, उपाध्यक्ष उत्तम पात्रा,तारकनाथ करुवा,हीरा लोहार,कमल घोष, बिजय मुखी,राजू मुखी,सचिव नंदू मुखी, कोषाध्यक्ष श्री शिवकुमार करावा, श्री महेश्वर करुवा, श्री निर्मल मुखी, श्री पंकज शर्मा, श्री दिनेश मुखी, निगरानी विभाग श्री बिमल मुखी श्री अभिजीत महतो उपसचिव श्री गणेश करूवा (गोपाल) श्री नरेश कर्मकार श्री अलोक सिन्हा श्री प्रविण दुबे एवम मेम्बर में शामिल सदस्य श्री श्याम कु० चौरसिया, जगदीश करुवा, शम्भू जी, श्रीकान्त मुखी, सदानन्द मुखी, मेघनाथ करवा, डब्बु जी, बबलु पात्रो, श्याम विश्वकर्मा, राव जी, संतोष मुखी, संजिव धिवर, बबलु मुखी, चंद्रमोहन महतो, मेघनाथ प्रधान, बृजेन्द्र कुमार सिन्हा, बबलु कालिपदो लोहार, मिठु महतो, पाण्डे जी, शशी अग्रवाल, फूलचांद लोहार, अंगद सिंह, अजित कुमार सिंह, विमल गोराई, मनिश मुखी, उमाकान्त दास, विकास मुखी. शुभम मुखी, पवन, रामु, मुखी, राहुल तिवारी, हरिदर पाल सिंह भी मौजूद रहे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed