सरयू राय ने किया मईयां सम्मान योजना का निरीक्षण, लोगों ने बताया सर्वर डाउन है…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना कैसे चल रही है इसका निरीक्षण किया. उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के भुईंयाडीह के पटेलनगर, बर्मामाइंस की लांगटोंग बस्ती और विद्यापति सामुदायिक भवन में चल रहे तीनों केंद्रों का जायजा लिया. तीनों केंद्रों के निरीक्षण के दौरान श्री राय को स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्वर लगातार डाउन रह रहा है.

Advertisements
Advertisements

उन्हें फार्म जमा करने में दिक्कत हो रही है. उन्हें बताया गया कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद उनकी बारी आती है और काउंटर तक पहुंचते-पहुंचते पता चलता है कि सर्वर बैठ गया है. श्री राय ने यहां जारी एक बयान में कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्हें महसूस किया कि डाटा ऑपरेटर जितने होने चाहिए, उतने हैं नहीं.

इसके अलावा इतने बड़े विधानसभा क्षेत्र में मात्र तीन केंद्र दिये गए हैं. ये केंद्र बढ़ाए जाने चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस योजना की अंतिम तिथि को 10 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त कर देना चाहिए. अधिकाधिक लोग इस योजना का लाभ ले सकें.

See also  एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने फ्रेशर्स ब्लेसिंग्स डे 2024 का किया आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed