सरायकेला :- जेल में पुलिस प्रशासन की दबिश, एक – एक वार्ड में तलाशी अभियान

0

छापेमारी से पूर्व टीम को दिशा निर्देश देते पुलिस अधीक्षक

Advertisements

आदित्यपुर:-  विधानसभा चुनाव की तैयारी और आचार संहिता लगने के बाद सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस क्रम में उपायुक्त और एसपी ने रविवारों को अधिकारियों के साथ मंडल कारा में छापेमारी करने पहुंचे। सभी वार्डों की छानबीन के लिए डीएसपी के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गईं। वार्ड के साथ एक-एक कैदियों की भी जांच हुई। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल कारा मे छापेमारी की गई। वैसे नियमित रूप से जेल की जांच होती है, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क है। वहीं एसपी मुकेश कुमार लूणायत ने कहा कि जिला मंडल कारा में छापेमारी की गई। जेल के अंदर रहकर भी कुछ लोग गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर लिए प्रशासन द्वारा बनाई गई रणनीति के तहत यह कारवाई की गई है।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : पीएचईडी आदित्यपुर कॉलोनी से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब ढाई लाख के सामान बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed