सरायकेला : आदित्यपुर थाना में शांति समिति की बैठक के नाम पर हुई खानापूर्ति, जिम्मेवार अधिकारी रहे नदारद



सरायकेला:- शुक्रवार को आदित्यपुर थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई जो होली को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर थी. लेकिन इस कैसा शांति समिति की बैठक पर सदस्य ही प्रश्न उठा रहे हैं. चूंकि इस बेहद अहम बैठक में स्थानीय नगर निगम प्रशासन, अंचल अधिकारी, बीडीओ, बिजली विभाग, पीएचईडी, स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग के जिम्मेदार लोग ही नदारद रहे. बैठक की मुख्य बात यह रही कि थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के 7 माह के कार्यकाल में ब्राउन शुगर पर गुड कंट्रोल को लेकर शांति समिति के सदस्यों रविन्द्र नाथ चौबे, अधिवक्ता ओम प्रकाश और समाजसेवी गोपाल कृष्ण पिंटू ने शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ देकर थाना प्रभारी को सम्मानित किया. हालांकि थाना प्रभारी ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे कम से कम बिजली और पानी वाले विभाग को अपनी ओर से पत्र लिखकर होली के दौरान अपनी सेवाएं सुचारू से कहीं अधिक आपूर्ति करने की मांग करेंगे. इसके अलावा बैठक में अश्लीलता भरी गीतों पर रोक, जबरन रंग अबीर लगाने पर रोक, थाने के टाइगर मोबाइल के जवानों की 24 घंटे गश्ती करने, सड़कों पर ट्रीपल राइडर और नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की सख्ती से पालन करने की बातों पर सहमति बनी है. थाना प्रभारी ने सभी सदस्यों के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की.


